हैदराबाद गैंगरेप : जानें रात 3.30 बजे क्यों आरोपियों को लेकर गई पुलिस, क्या होता है रिक्रिएशन

तेलंगाना : समाचार ऑनलाइन – हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ। पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है। इस  एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कई लोग इसे जायज ठहरा रहे है तो कई इसका विरोध कर रहे है।

इस एनकाउंटर पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चारों आरोपियों को शादनगर के पास क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए सुबह 3.30 बजे ले जाया गया था लेकिन उन्होंने कस्टडी से भागने की कोशिश की। तब हमे मजबूरन गोली चलनी पड़ी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। एनकाउंटर के वहां पर सिर्फ एक घर है। उस घर के एक सदस्य ने बताया कि सुबह 4 बजे के आस-पास उन्होंने चार पांच आवाजें सुनीं जो फायरिंग की थीं। मामला बढ़ता देख पुलिस के तरफ से भी जवाब आनी शुरू हो गयी है। पूर्व आईपीएस अधिकारी वेद भूषण ने कहा कि एनकाउंटर से पहले आरोपियों के हाथ में हथकड़ियां नहीं पहनाई गई थीं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, खतरनाक अपराधियों के मामले में पुलिस अपील करती है कि उन्हें हथकड़ियां लगाकर रखने की अनुमति दी जाए। इस मामले में अपराधियों को हथकड़ियां नहीं पहनाई गई थीं क्योंकि इनका पहले से फरार होने का कोई रिकॉर्ड नहीं था।

टाइमिंग को लेकर पुलिस पर खड़े हो रहे सवाल –
एनकाउंटर की टाइमिंग को लेकर भी पुलिस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। पूर्व आईपीएस वेदभूषण ने कहा कि यह रिक्रिएशन का हिस्सा था और रिक्रिएशन में जिस वक्त घटना होती है, ठीक उसी वक्त और उसी जगह पर पुलिस आरोपी को ले जाकर फिर से घटना का सीन क्रिएट करवाती है।

इसलिए होता है रिक्रिएशन –
वारदात के वक्त लाइट कितनी थी, सड़क की क्या स्थिति थी, आस-पास के इलाके में लोग कैसे मूव करते हैं, ये सब जांच का हिस्सा होता है। ये पहली बार नहीं है जब पर्याप्त सबूत और गवाह ना होने पर परिस्थितिजन्य सबूत इकठ्ठा करने के लिए ऐसे सीन रिक्रिएट किया गया है। पुलिस का कानूनी अधिकार भी है कि वह आरोपियों को सीन रिक्रिएट करने के लिए ले जा सकती है।

visit : punesamachar.com