हैदराबाद गैंगरेप : पुलिस एनकाउंटर पर कुछ लोगों ने उठाए सवाल बोले – ऐसी कार्रवाई जायज नहीं

हैदराबाद : समाचार ऑनलाइन – हैदराबाद गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास गुरुवार देर रात हुआ। पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी। पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की। पुलिस ने चारों आरोपियों को ढेर कर दिया है।

image.png

इस खबर से पुरे देश में ख़ुशी है। हर कोई तेलंगाना पुलिस की शुक्रिया कह रहे है। हालांकि कुछ इसे गैरकानूनी बता रहे है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि वो खुश हैं क्योंकि हम सब चाहते थे कि इस मामले का अंत हो। लेकिन, उनका मानना है कि इस प्रक्रिया को लीगल सिस्टम के जरिए ही सुलझाना चाहिए था। उनका मानना है कि उचित चैनल के जरिए ही मामले का निपटारा होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा बलात्कार के दोषियों के लिये मौत की सजा मांगी है और इस मामले में तो पुलिस ही अदालत बन बैठी, उन्हें नहीं पता कि किन हालातों में पुलिस को यह कार्रवाई करनी पड़ी।

इस मामले में बृंदा अडिगा ने कहा कि इस देश में नियम और कानून है, हमारे पास पुलिस स्टेशन हैं, वकील, जज और क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम है इसीलिए हमें लोकतंत्र कहा जाता है। जिस तरह से आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है सही तरीका नहीं है।