लगातार चौथे महीने गैस सिलेंडर की कीमत में भारी वृद्धि, जाने नई कीमत

पुणे : समाचार ऑनलाइन – लगातार चौथे महीने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है. नए महीने के पहले दिन केंद्र सरकार ने आम लोगों की जेब में हाथ डालते हुए बिना सब्सिडी वाले गैस की कीमत में भारी इजाफा कर दिया है. एलपीजी के 14. 2 किलो के गैस सिलेंडर में करीब 76. 50 रुपए की वृद्धि की गई है. पुणे में 1 दिसंबर से गैस सिलेंडर की कीमत 670. 50 रुपए हो गई है.

हर महीने की तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत तय होती है
इस बढ़ोतरी से आम लोगों की जेब पर भारी बोझ बढ़ा है. केंद्र सरकार ने महिलाओं को खाने बनाने के लिए उज्वला योजना के तहत देश भर में गैस सिलंडर का बितरण किया है. लेकिन अब लगातार गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि की जा रही है. तेल कंपनियां हर महीने की एक तारीख को गैस सिलेंडर की कीमत तय करती है. इसमे हमेशा कीमत में वृद्धि की जा रही है. मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 651. 50 रुपए हो गई है.

visit : punesamachar.com