‘यह’ कंपनी अपने कर्मचारियों को देने जा रही है दोगुनी ‘सैलरी’ और 2044 करोड़ का बोनस

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आप यह जानकर विश्वास नहीं कर पाएँगे कि कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को दोगुनी सैलरी दे सकती है और वो भी 2044 करोड़ के बोनस के साथ. बल्कि वह कंपनी खुद व्यापारिक दिक्कतों से गुजर रही है. लेकिन यह सही है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे (Huawei) अपने सभी 1.90 लाख कर्मचारियों को इस महीने दोगुनी सैलरी देने के साथ-साथ उन्हें 28.6 करोड़ डॉलर (2044 करोड़ रुपए) का बोनस देने जा रही है. जबकि खुद अभी अमेरिका के बैन को झेल रही है.

बता दें कि अमेरिका ने हुवावे को मई में ब्लैकलिस्ट कर दिया था. इसके बाद वहां की कंपनियों से हुवावे का कारोबार बंद हो गया. नतीजतन हुवावे की मुश्किलें बढ़ गई, क्योंकि वह अपने उपकरणों के प्रमुख पार्ट्स की सप्लाई अमेरिकी फर्मों को करती थी.

इसके बाद इन दिक्कतों का उपाय तलाशने के लिए कंपनी द्वारा रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D Team) टीम गठित की गई है, जो कि अमेरिकी प्रतिबंध से ऊपजी मुश्किलों से उबारने की कोशिश में जुटी हुई है. या यूँ कहें कि यह टीम कंपनी की यूएस पर निर्भरता को शिफ्ट करने के प्रयासों पर काम कर रही है. बताया जा रहा है कि कंपनी इसी टीम के कर्मचारियों को दोगुना वेतन और बोनस देने जा रही है.

खबरों के मुताबिक अमेरिका ने हुवावे पर यह कहकर बैन लगा दिया था कि हुवावे के फाउंडर रेन झेंगफे के चीनी सरकार के साथ अच्छे संबंध हैं और कंपनी के उपकरणों से उनकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है.