एचएससी व एसएससी का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में

पुणे : समाचार ऑनलाईन – महाराष्ट्र बोर्ड जून के पहेल सप्ताह में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी करने की कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा  1 मार्च से 22 मार्च के बीच आयोजित कराई थी जिसमें 17 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गई थी जिसमें 15 लाख स्टूडेंट्स हुए थे।
वर्ष 2018 में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 125 विद्यार्थियों ने 100 फीसदी अंक हासिल किए थे। 12वीं बोर्ड (एचएससी) रिजल्ट की बात करें तो 88.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। महाराष्ट्र एचएससी एग्जाम में 650 में से 624 अंक लाकर गावड़े अमोल दिलीप ने टॉप किया था। लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 92.36 प्रतिशत था जबकि लड़कों का 85.23 फीसदी रहा था।
रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके लिए पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं। वेबसाइट पर दिए गए MSBSHSE SSC Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। अब अपना रोल नंबर सबमिट करें और अन्य डिटेल डालें। रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा, रिजल्ट को ध्यान से चेक कर लें।