कोरोना के कहर से ‘ऐसे’ करें बचाव,  इन 8 बातों का रखें विशेष ध्यान

समाचार ऑनलाइन– चीन के खतरनाक कोरोनावायरस ने अब भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है. कल तक देश में इस वायरस के 5 मामलें ही थे. कल दिल्ली और तेलंगाना का 1-1 शख्स पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन आज खबर आ रही है कि आगरा में भी कुछ लोग इन्फेक्टेड पाए गए हैं. इसके बाद लोग अब खौफ में आ गए हैं. प्रधानमन्त्री ने भी लोगों से धैर्य रखने की अपील की है. ऐसे में जरूरी है आप पहले से सावधानी बरतें.

 स्वास्थ्य विशेषज्ञों का दावा है कि इन निम्न बातों का ध्यान रखकर वायरस से बचाव किया जा सकता है.

  1. सभी को हाइजीन मेंटेन करना बेहद आवश्यक है. घर में कहीं भी खुला कचरा न रहने दें. खांसी के दौरान मुंह कवर करें.
  2. बार-बार अच्छे साबुन या हैंडवाश से हाथ धोते रहें. साथ ही सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  3. घर से बाहरजाते समय मुंह पर N95 मास्क लगाएं.
  4. किसी भी खाद्य पदार्थों जैसे मांस या हरी सब्जियों को अच्छे से पकाकर खाएं. कच्चा न खाएं.
  5. किसी भी अंजान शख्स के संपर्क में आने से बचें. अगर हाथ मिलाया है, तो अच्छे से हैंडवाश करें.
  6. किसी भी कारण से बार-बार आंख,नाक या मुंह पर हाथ न लगाएं.
  7. अगर आपको खांसी,जुकाम, बुखार है या सांस लेने में परेशानी हो रही है तो तुरंत डॉक्टरी सलाह लें.
  8. बिना कारण घर से बाहर या सार्वजनिक जगहों पर जानें से बचें.