महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा कब से कब तक, जाने शिक्षा मंत्री के हवाले से

ऩई दिल्ली. ऑनलाइन टीम    कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन MSBHSE ने 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट जारी कर दी है। तारीखों का ऐलान वैसे पहले ही किया जा चुका है, लेकिन परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों में उत्सुकता बनी हुई थी कि कब-कब, किस विषय की परीक्षा होगी। बताया गया है कि बोर्ड की 12वीं एचएससी की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई और 10वीं एसएससी की बोर्ड परीक्षाएं 29 अप्रैल से 20 मई के बीच कराई जाएंगी।

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि एचएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा 1 अप्रैल से 22 अप्रैल तक ली जाएगी, जबकि एसएससी के प्रैक्टिकल्स 09 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होंगे। महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2021 के नतीजे जुलाई-अगस्त में जारी किये जायेंगे। महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी के नतीजे जुलाई के अंतिम सप्ताह में और महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी के रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि बोर्ड के अध्यक्ष सिंकदर पाटिल ने भी कहा था कि HSC परीक्षा 15 अप्रैल के बाद और SSC की परीक्षा 1 मई के बाद आयोजित होने की संभावना है। परीक्षा सुनियोजित ढंग से संपन्न होगी।   हाल ही में सप्लीमेंट्री परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई थी, जिसके लिए दो लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। इसका रिजल्ट दो सप्ताह में घोषित किए गए थे और मंडल बोर्ड के छात्रों के सामने कोई समस्या नहीं थी। भरोसा है कि नियमित परीक्षा भी सभी सुरक्षा सावधानियों के साथ एक समान तरीके से आयोजित की जाएगी।

महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी और एसएससी की संभावित परीक्षा टाइम टेबल MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट पर www.mahahsscboard.in जारी उपलब्ध है।  अगर किसी स्कूल और कॉलेजों को इन शेड्यूल के अगेंस्ट कोई सुझाव या सवाल है, तो वे उससे संबंधित जानकारी 22 फरवरी तक डिविजनल बोर्ड / स्टेट बोर्ड से लिखित रूप में करें, उसके बाद प्राप्त सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।

बोर्ड ने एक नोटिस में कहा है कि किसी भी सोशल मीडिया या अन्य किसी प्लेटफ़ॉर्म पर प्रचारित टाइम टेबल पर विश्वास न करें। संबंधित स्कूल द्वारा उपलब्ध कराई गई परीक्षा डेट शीट को ही स्वीकार करें।