पाकिस्तान से मैच से पहले कैसा है भारतीय टीम की ड्रेसिंग रूम का हाल, विराट ने किया बड़ा खुलासा 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज क्रिकेट मैच होने वाला है । इसे लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के बीच जमकर इस बात की चर्चा हो रही है कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा। इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया है कि दोनों देशों के मैच से पहले ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है ।
मैदान से बाहर बने माहौल जैसी नहीं 
जब एक पत्रकार ने शनिवार की शाम विराट कोहली से ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में पूछा तो विराट कोहली ने बताया कि ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति वैसी ही है जैसी किसी दूसरे वनडे मैच से पहले होती हैं  न कि मैदान से बाहर बने माहौल जैसी।
ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला नहीं है
उन्होंने बताया कि जब से हम इंग्लैंड से आए हैं तब से हमने कुछ अलग बात नहीं की है । ड्रेसिंग रूम का माहौल बदला नहीं है । ड्रेसिंग रूम का माहौल पिछले मैच जैसा ही है । हम समझते है कि हम देश के लिए कोई भी मैच खेलें  उससे भावनाएं जुडी रहती है । एक क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर हमे देश के लिए खेलने के लिए चुना गया है, हमारी जिम्मेदारी हर मैच को एक जैसा लेने की है, चाहे विपक्षी कोई भी हो ।
हम शीर्ष टीम में है
हमारे लिए कुछ नहीं  बदला है । हम शीर्ष टीम में है क्योंकि हमने वैसी क्रिकेट खेली है । हमें इस बात को याद रखना होगा । इसलिए हमारी चर्चा नहीं बदली है । हमें अपनी ताकत के मुताबिक खेलना होगा जैसा कि हम पिछले मैचों में करते आये हैं ।