दिन में हाउसकीपिंग, रात में करता था हाउस ब्रेकिंग

पिंपरी । पुणे समाचार – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 4 की टीम ने एक ऐसे शातिर सेंधमार को गिरफ्तार करने मस सफलता प्राप्त की है, जो कि दिन में सोसायटियों में हाउसकीपिंग और गाड़ियां धोने का काम करता और रात में उसी सोसाइटी के बन्द घरों में सेंधमारी। विकास गौतम सरोदे (24, निवासी कोलवण, मुलशी, पुणे) नामक गिरफ्तार इस आरोपी से पुलिस ने तकरीबन पांच लाख रुपए का माल बरामद किया है।
यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोहन शिंदे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, हिंजवडी फेज तीन और आसपास के परिसरों में सेंधमारी की वारदातें बढ़ी हैं। इनकी छानबीन में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को मेगापॉलीस सोसाइटी के सीसीटीवी में विकास नजर आया। वह दिन में सोसाइटी में काम करता और रात को उसी सोसाइटी के बंद घरों में चोरी करता। यह बात सामने आने के बाद विकास की तलाश शुरू की गई।
जांच के दौरान यूनिट के सहायक फौजदार वासुदेव मुंढे और सिपाही सुरेश जायभाय को विकास के मेगापॉलीस सोसायटी के पास के चौक में रहने की जानकारी मिली। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने सेंधमारी की सात वारदातें स्वीकारी। गाड़ियां धोने के काम के दौरान पार्किंग में जिस फ्लैटधारक की गाड़ी नहीं है, रात में देर तक रुककर वह उसी फ्लैट में खिड़की से दाखिल होता और चोरी करता। कई बार वह गाड़ी की चाभी के साथ रही फ्लैट की चाभी हासिल कर भी चोरी करता, यह भी पता चला।
विकास ने पुलिस को बताया कि उसने मेगापॉलीस स्थित सांग्रीया व मिस्ट्रीक की अलग- अलग बिल्डिंगों के सात फ्लैटों में सेंधमारी की है। उसे पौड़ पुलिस ने भी सेंधमारी के मामले में पहले गिरफ्तार किया था, यह भी जांच में सामने आया। पुलिस ने उसके पास से चार लाख 91 हजार 200 रुपये के 145 ग्राम सोने के जेवर और एक लैपटॉप बरामद किया है। इस कार्रवाई को यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोहन शिंदे, उपनिरीक्षक हर्षल कदम, कर्मचारी नारायण जाधव, धर्मराज आवटे, संजय गवारे, वासुदेव मुंढे, सुरेश जायभाये, आदिनाथ मिसाल, लक्ष्मण आढारी, सुनील गुट्टे, गोविंद चव्हाण, तुषार काले, धनाजी शिंदे, अजिनाथ ओंबासे की टीम ने अंजाम दिया।