घंटों काम करने की वजह से चली गई ‘हाउसफुल 4’ के साउंड टेक्नीशियन की जान 

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – बॉलीवुड से एक दुःख भरी खबर सामने आई है. यहां अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर की महज 29 साल की उम्र में मौत हो गई है. उनकी मौत ब्रेन हेम्ब्रेज की वजह से हुई है. इस बात की जानकारी तब सामने आई जब स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए ऑस्कर जीत चुके रेसुल पोकुट्टी ने फिल्म क्रिटिक्स खालिद मोहम्मद ने सवाल उठाते हुए पूछा, टेक्नीशियन बॉलीवुड की रीढ़ है लेकिन क्या किसी को इनकी चिंता है.
रेसुल पोकुट्टी ने इस बात का समर्थन करते हुए लिखा, ये चौंकाने वाली खबर है. खालिद इस मुद्दे को उठाने के लिए आपका धन्यवाद और हम आपके साथ है. बॉलीवुड हमें असलियत देखने और कितनी कुर्बानियां देनी होगी। इसका जवाब हममरे आसपास ही है.  गौरतलब है कि निमिष ने हाउसफुल 4 के अलावा बाईपास रोड और मरजांवा जैसी फिल्मो में बतौर साउंड टेक्नीशियन काम किया है.
काफी तनाव में थे 
उनकी मौत पर अक्षय कुमार ने दुःख जताते हुए ट्वीट किया है. मिली जानकारी के अनुसार निमिष एक वेब सीरीज के लिए पिछले कई दिनों से दिन रात काम कर रहे थे. इसकी वजह से वो काफी तनाव में थे. तनाव के कारण उनका ब्लड प्रेसर काफी बढ़ गया था जिसकी वजह से ब्रेन हेम्ब्रेज हो गया.