हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर चला सुप्रीम डंडा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया सख्त फैसला

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – मनोरंजन की दुनिया में पिछले काफी सालों से डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अपनी खास पहचान बनाई है जिसके चलते दर्शकों का सिनेमाघरों से दूरी बनती चली गई और यह हॉट स्टार, नेट फिल्म्स और अमेजन प्राइम की तरफ मुड़ता चला गया है। एक के बाद एक सीरीज दर्शकों का मन मोह रही है। इन प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म निर्देशक मनचाहा कंटेंट दिखा रहे हैं। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि किसी सब्सक्रिप्शन पर ही कोई दर्शक मनचाही चीज देख सकता है। कुछ समय पहले आई बेव सीरीज में इतना एडल्ट कंटेंट दिखाया गया जिस पर किसी ने ऑब्जेक्शन उठाया तो किसी ने इसे काफी पसंद भी किया।

अब डिजिटल प्लेटफॉर्म को लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की प्रतिक्रिया आई है। दरअसल आपको बता दें कि पिछले दिनों ही एक एनजीओ ने इस पर आपत्ति दर्ज कर रोक लगाने के लिए कुछ समय पहले दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। लेकिन इसे खारिज कर दिया गया था। वही अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस जारी कर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार के कंटेंट को नियमित करने का आदेश दिया है।

इस बीच एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इन प्लेटफॉर्म पर चल रहे कंटेंट को लेकर दिशा निर्देश बनाने और उन्हें अमल में लाने का आदेश दिया है। एनजीओ ने इन प्लेटफॉर्म्स के कंटेट पर आपत्ति जताते हुए अपनी याचिका में कहा था कि नियंत्रण न होने के कारण इस तरह के प्लेटफॉर्म्स बिना किसी डर के अश्लीलता फैला रहे हैं। धर्म और नैतिकता से जुड़ी चीजों के साथ भी छेड़छाड़ करना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। इससे भारतीय दंड संहिता और टेक्नोलॉजी एक्ट जैसे प्रावधानों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।