अब रोटी के लिए भी तरसेगा पाकिस्तान, इमरान खान ने उठाया ये कदम

इस्लामाबाद : समाचार एजेंसी – पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान की हालत लगातार बत से बत्तर होते जा रही है। पाकिस्तान में लगातार बढ़ रही महंगाई से पाकिस्तानी जनता परेशान है। महंगाई का असर पेट्रोल-डीजल के बाद अब होटलों में खाने नान में भी दिखने लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के होटलों में नान की कीमत 12 रुपए से 15 रुपए हो गयी है। वहीं जीवन के लिए सबसे आवश्यक रोटी 10 से 12 रुपये में मिल रही है। बढ़ रही महंगाई से वहां की, आवाम में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इससे पहले गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी से आम लोग नाराज थे।

image.png

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महंगाई से पाकिस्तानी हवाम परेशान है। परेशान जनता को राहत देने हेतु सरकार द्वारा हाल ही में कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई है और इस बैठक में रोटी और नान की कीमतें तत्काल कम करने किए लिए कहा गया है। इस फैसले के बाद सरकार द्वारा रोटी और नान की कीमत कम करने हेतु सड़क किनारे वाले तंदूरों के लिए गैस दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने का फैसला भी लिया गया है।

बता दें पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार की कम आपूर्ति और गंभीर आर्थिक संकट से इस समय गुजर रहा है। कुछ दिन पहले ही आईएमएफ द्वारा पाकिस्तान को तीन साल में 6 अरब डॉलर का लोन देने पर सहमति जताई गई है। पाकिस्तान की गरीबी देख सब आलोचनाएं कर रहे है।