फरुखाबाद में बंधक संकट खत्म, पुलिस ने  सिरफिरे का एनकाउंटर कर 23 बच्चों को सुरक्षित बचाया, भीड़  ने आरोपी की पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला 

फरुखाबाद : समाचार ऑनलाइन – कल रात से उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद में एक सिरफिरे दवारा शुरू किये गए बंधक संकट को  उत्तर प्रदेश पुलिस   सिरफिरे को एनकाउंटर में मारकर खत्म करने में कामयाब हो गई है.  इस घटना के बाद फरार हो रही उसकी पत्नी रूबी को वहां जमा भीड़ ने इतना पीटा की उसकी भी हॉस्पिटल में मौत हो गई. इस मामले में कानपूर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि भीड़ दवारा पिटाई से गंभीर रूप से घायल महिला को बचाने का प्रयास किया गया. उसे हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा  गया लेकिन उसकी मौत हो गई. डीजीपी ओपी सिंह ने ऑपरेशन के सफलतापूर्वक खत्म होने की जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी ने 23 बच्चों को सुरक्षित बचाने वाली टीम को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है. मारे गए व्यक्ति पर 2001 में गांव  के ही एक व्यक्ति की हत्या का आरोप था और वह फ़िलहाल बेल पर बाहर था.

 

अपर मुख्य सचिव गृह अविनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है. उन्होंने बताया कि घर के के अंदर बच्चों के बंधक होने की वजह से ऑपरेशन में टाइम लगा. पुलिस ने ऑपरेशन के बाद आरोपी सुभाष बाथम को मार गिराया है.  बता दे कि सुभाष बाथम ने गुरुवार की दोपहर मोहल्ले के 23 बच्चों को अपने घर बर्थडे पार्टी का बहाना करके बुलाया था और उसके बाद उसने सभी को बंधक बना लिया था. आरोपी से जब बात करने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने पुरे एरिया को घेर लिया। इसके बाद हुए ऑपरेशन में उसे मार गिराया गया एयर बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. लेकिन ये साफ नहीं हो हुआ कि उसने बच्चों को बंधक क्यों बनाई थी.