हनीट्रैप… बात करने बुलाया और महिला के हवाले कर दिया, बाद में वीडियो दिखाकर मांगे 2 लाख रुपए   

नोएडा. ऑनलाइन टीम : हनी ट्रैप… एक ऐसा मीठा जाल जिसमें फंसने वाले को अंदाजा भी नहीं होता कि वो कहां फंस गया है और किसका शिकार बनने वाला है। खूबसूरत महिला हुस्न के जाल में फंसाती हैं और फिर बहुत देर हो जाता है।

नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब  14 जनवरी को मोहम्मद तौसीफ नामक व्यक्ति ने फेस-2 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई नसरत के फोन पर 13 जनवरी को किसी ने फोन कर उसे एफएनजी रोड पर बुलाया। फिर पता चला कि  गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में कुछ लोगों ने उसे बंधक बना रखा है और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं तथा किसी महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में वीडियो बनाकर 2 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं।

अभी तक का ट्रेंड देखें तो पता चलता है कि सोशल मीडिया के जरिए लोगों को फंसाया जाता रहा है, मगर अब इस ङथकंडे का भी सहारा लिया जा रहा है। गिरोह किसी जरूरी काम के बहाने फोन कर नश्चित जगह पर बुलाते हैं और आवभगत के नाम पर कोई महिला हुस्न का जलवा दिखाती है। इस मामले में भी ऐसा ही हुआ है। बुलाने के बाद नसरत को एक महिला के हवाले कर दिया गया। इधर वह आवाक रहा, उधर आरोपी वीडियो बनाते रहे।

डीसीपी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मुरादनगर पहुंचकर बंधक नसरत को मुक्त कराया, तथा उसे बंधक बनाने वाले मतीन, वकील, राशिद, इमरान, अशरफ और दो महिलाएं रोशन एवं शबनम को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पीड़ित की इनोवा कार, मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन के अलावा पीड़ित से बदमाशों द्वारा लिया गया 20,000 रुपये बरामद किए गए हैं।