Honey Trap Racket Pune | हनी ट्रैप के जरिये व्यवसायी को लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार, कोंढवा पुलिस ने युवती समेत 6 को पकड़ा

पुणे (Pune News), 17 अगस्त : व्यवसायी को हनी ट्रैप (Honey Trap Racket Pune) में फंसा कर अपराधी दोस्तों की मदद से कई लोगों को लूटने वाली युवती सहित 6 लोगों के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन (Kondhwa Police Station) में केस दर्ज कर केवल 72 घंटे में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।  यह युवती केवल 9वी पास है।  लेकिन उसे सोशल मीडिया (Social media) का इस्तेमाल करना आता है। उसका पति हत्या (Murder) के मामले में जेल में बंद है।  इसी दौरान पति के अपराधी दोस्तों की मदद से हनी ट्रेप (Honey Trap Racket Pune) का जाल बिछाया। कई लोगों को इस गिरोह ने बदनाम होने के भय से जितने पैसे मांगे उतने पैसे देकर अपनी जान छुड़ाई है।  लेकिन न्यू पनवेल के एक व्यवसायी ने पुलिस (Police) के पास जाने की हिम्मत दिखाई और कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी।  इसके बाद पुलिस ने इस हनी ट्रैप (honey trap) का पर्दाफाश किया।

पुणे पुलिस कमिश्नर अमितभ गुप्ता (Pune Police Commissioner Amitabh Gupta) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सरदार पाटिल (Senior Police Inspector Sardar Patil), जांच अधिकारी पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रभाकर कापुरे (Prabhakar Kapure) व उनकी टीम की प्रशंसा की है।

इस मामले में रवींद्र भगवान बदर (Ravindra Bhagwan Badar) (उम्र 26, नि – इंदापुर ), सचिन वासुदेव भातुलकर (Sachin Vasudev Bhatulkar) (नि – येवलेवाड़ी ), अण्णा राजेंद्र सालुंके (उम्र 40, नि – गोकुलनगर, कोंढवा ), अमोल साहेबराव ढवले (Amol Sahebrao Dhawale) (उम्र 32, नि – बाणेर ), मंथन शिवाजी पवार (Manthan Shivaji Pawar) (उम्र 24, नि -इंदापुर ) और 19 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया है।

इस गिरोह की 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम के जरिये न्यू पनवेल के एक व्यवसायी से पहचान बनाई।  दोस्ती करते हुए युवती ने उसे अपनी जाल में फंसा लिया।  उसने व्यवसायी को मिलने के लिए कोंढवा के येवलेवाड़ी में बुलाया।  यहां पर लड़की ने जबरन शारीरिक संबंध (Physical relationship) बनाया।  इसके बाद युवती ने अपने साथियों की मदद से व्यवसायी से 50 लाख का एक्सटॉरशन (extortion) मांगा।

इसके बाद व्यवसायी की जेब से 50 हज़ार कैश और उसके एटीएम से 30 हज़ार सहित 70 हज़ार रुपए निकाल लिए।  पांच लाख रुपए देने की बात तय होने के बाद से युवती लगातार पैसे के लिए फ़ोन कर रही थी।

आख़िरकार व्यवसायी ने कोंढवा पुलिस (Kondhwa Police) से संपर्क किया और शिकायत दर्ज करा दी।  मामले में चार लोगों  को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

 

Pune Crime | दुखद! सुबह गायब हुई युवती, शाम को कुएं में मिली, पुणे की घटना

Mumbai Crime | इंटीरियर डिजाइनर पर अभिनेत्री ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस