गृह मंत्रालय ने दी सफाई – एनपीआर के लिए किसी दस्तावेज या बॉयोमेट्रिक जानकारी की जरुरत नहीं 

नई दिल्ली, 16 जनवरी : एनआरसी विवाद के बीच गृह मंत्रालय ने कहा है कि किसी को भी कोई दस्तावेज या बॉयोमेट्रिक देने की जरुरत नहीं है. दरअसल पश्चिम बंगाल में ये सवाल उठाये जा रहे थे जिसके जवाब में गृह मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.

इसके साथ ही कहा गया है कि एनआरपी से संबंधित अलग अलग सवालों वाले फॉर्म को जल्द ही फाइनल रूप दिया जाएगा।  इसके लिए भी न कोई कागजात देने होंगे और न ही बॉयोमेट्रिक जानकारी ली जाएगी।

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून और एनपीआर के लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है।  विरोध के तहत कई राज्यों में एनपीआर  अपडेशन को रोक दिया गया है।  पश्चिम बंगाल और केरल ने एनपीआर को अपडेट करने का काम फ़िलहाल रोक दिया है.