Holi Special Trains: पुणे-पटना पैसेंजरों के लिए खुशखबरी, होली पर चलेंगी ये SPECIAL TRAINS

समाचार ऑनलाइन– अगर आप अपने परिवार के साथ होली सेलिब्रेट करने के लिए घर जाना चाहते हैं, लेकिन ट्रेन टिकिट नहीं मिल रही है, तो आपके लिए खुशखबरी है. रेलवे द्वारा होली के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने की घोषणा की गई है. यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पुणे से पटना, गांधीधाम से भागलपुर सहित अन्य शहरों के बीच स्पेशल ट्रेनें संचालित होंगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुणे और पटना के दरम्यान होली स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 5 मार्च से होंगी.

जानें TIME TABLE

ट्रेन नंबर 03253 गुरुवार 5 मार्च को सुबह 10 बजे पटना से रवाना होगी. यह अगले दिन यानी शुक्रवार शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.

वहीं ट्रेन नंबर 03254 शुक्रवार 6 मार्च को रात 8 बजकर 45 मिनट पर पुणे से रवाना होगी. यह तीसरे दिन यानी रविवार सुबह को 7 बजे पटना पहुंचेगी. इसी शेड्यूल से ये ट्रेनें 12 मार्च और 13 मार्च को भी चलेंगी.

बता दें कि ये ट्रेनें अहमदनगर, बेलापुर, खांडवा, सतना, मणिकपुर सहित कई स्टेशनों पर रुकेंगी. होली स्पेशल ट्रेन नंबर 03254 में रिजर्वेशन के लिए 20 फरवरी 2020 से रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग करवा सकते हैं.

वहीं उत्तर रेलवे और पश्चिम रेलवे द्वारा भी कुछ होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है.

जानें…

पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम और भागलपुर के बीच 6 मार्च से होली स्पेशल ट्रेन चलेंगी. यह अहमदाबाद, नांदेड, भवानी, कोटा समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी.