हिंजवड़ी और पिंपरी दुष्कर्म व हत्याकांड के खिलाफ कैंडल मार्च

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन

कासारसाई में मासूम बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म और पिंपरी में सात साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या की वारदात के खिलाफ अन्याय अत्याचार प्रतिबंध कृति समिति द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। पिंपरी के बौद्धनगर से पिंपरी चौक स्थित डॉ बाबासाहब आंबेडकर स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर इन घटनाओं की कड़ी निंदा की गई और दोनों मामलों के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई।

स्वाइन फ्लू के दो दिन में मिले 12 मरीज 

[amazon_link asins=’B00NXFPUYU,B00NQ2RULQ,B00OJZOBRA’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2cea43e4-c53c-11e8-a5f7-875acd490378′]

 

हिंजवड़ी पुलिस थाने की सीमा में कासारसाई में 12 साल की दो मासूम बच्चियों के साथ गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना की शिकार एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस मामले एक किशोर उम्र के लड़के को हिरासत में लेने के साथ कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद हिंजवड़ी में ही एक आईटी कर्मचारी रही युवती के साथ होस्टल के उसके कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने में टालमटोल किये जाने की बात सामने आने के बाद एक एपीआई को कंट्रोल रूम में तबादला कर दिया गया।

[amazon_link asins=’B019WFP0T4,B0152XB2Q0′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’59671f5f-c53c-11e8-8a24-e5eb2601caa1′]

 
ये घटनाएं ताजा ही है कि पिंपरी के एचए कंपनी के ग्राउंड में धनश्री पुणेकर नामक सात साल की बच्ची की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। इन घटनाओं को लेकर पिंपरी चिंचवड़ शहरवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इन घटनाओं के निषेध में अत्याचार प्रतिबंध कृति समिति द्वारा पिंपरी चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। यहां पर इन वारदातों को अंजाम देने वाले नराधमों को फांसी की सजा देने, इन मामलों की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने, इन मामलों में विशेष सरकारी वकील उज्वल निकम की नियुक्ति करने, पीड़ित परिवारों को सहायता, ऐसी वारदातों की रोकथाम के लिए झुग्गी बस्तियों में पुलिस की गश्त बढ़ाने आदि मांगें की गई। इस कैंडल मार्च में चंद्रकांता सोनकांबले, भीमराव तुरुकमारे, बालासाहेब रोकडे, सुरेश निकालजे, राजू सावंत, अजिज शेख, विजय फडतरे, अजय लोंढे, किरण तुरुकमारे, विशाल गायकवाड, किरण फडतरे, युवराज पवार आदि शामिल हुए।