Hinjewadi Crime | पुणे के हिंजवड़ी में जमीन अपने नाम कर 2. 5 करोड़ की ठगी ; उतुंग पाटिल गिरफ्तार

पुणे (Pune News), 17 अगस्त : Hinjewadi Crime | फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स (fake documents) के आधार पर जमीन अपने नाम पर करके करीब 2 करोड़ 50 लाख रुपए की ठगी (Fraud)  करने की घटना हिंजवडी (Hinjewadi Crime) में घटी है।  इस मामले में हिंजवडी पुलिस (Hinjewadi Police) ने उतुंग कृष्णराव पाटिल (Utung Krishnarao Patil) (उम्र 28, नि – रहाटनी ) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

इस मामले में प्रतिम सुरेंद्र पाषाणकर (Pratim Surendra Pashankar) (उम्र 44 )  ने शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर उतुंग पाटिल समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  मई से जून 2021 के बीच हिंजवडी फेज (Hinjewadi Phase) एक परिसर में यह घटना घटी।  शिकायतकर्ता और उनके पिता के नाम पर मुलशी तालुका के गोडांबेवाड़ी में जमीन है।

आरोपी ने यह जमीन फ़र्ज़ी आधार कार्ड, पैन कार्ड और फ़र्ज़ी सिग्नेचर के जरिये जमीन के डॉक्युमेंट्स (Fake documents) तैयार कर उसे अपने नाम पर कर लिया।

पाटिल को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने आरोपी को 25 अगस्त तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. हिंजवडी पुलिस स्टेशन (Hinjewadi Police Station) के पुलिस सब इंस्पेक्टर एम बी गाढ़वे (Police Sub Inspector MB Gadwe) मामले की जांच कर रहे है।

 

 

——————————————————————————————————————

 

Afghanistan Dispute | पुणे में 664 अफगान छात्रों को अपने माता-पिता की सता रही चिंता, शहर में चार हजार 460 अफगान मौजूद

पुणे (Pune News) – तालिबान (Taliban) के सत्ता संभालने के बाद से अफगानिस्तान (Afghanistan Dispute) में अराजकता फैल गई है और कई देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, शिक्षा के लिए भारत (India) आने वाले छात्र अपने माता-पिता की सुरक्षा की उम्मीद कर रहे हैं। इस साल अफगानिस्तान (Afghanistan Dispute) के 704 छात्रों को अलग-अलग वीजा पर पुणे (Pune) में आये है। 

 

Maharashtra Lockdown | महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की संभावना है क्या? राष्ट्रवादी के मंत्री ने दिया सीधा जवाब

Pune News | पूर्ण वैक्सीन वालों को अब पुणे में बिना  RT PCR के एंट्री; जाने पुणे में प्रवेश के नए नियम