हिंगणघाट मामला : नराधम को फांसी देने की मांग को लेकर भाजपा का आंदोलन

पिंपरी। सँवाददाता : हिंगणघाट में पीडित प्राध्यपिका की दर्दनाक मौत के लिए जिम्मेदार रहे क्रूर नराधम को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग को लेकर भाजपा की पिंपरी चिंचवड़ इकाई की ओर से मंगलवार को पिंपरी में आंदोलन किया गया। मोरवाडी में पार्टी कार्यालय के सामने हुए इस आंदोलन में इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। आंदोलन में शामिल हुए नेताओं व कार्यकर्ता हाथ मे काली फीत बांधे हुए थे।
भाजपा के शहराध्यक्ष विधायक महेश लांडगे के नेतृत्व में किये गए इस आंदोलन में महापौर उषा ढोरे, पार्टी की प्रदेश नेता उमा खापरे, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी, पीसीएनटीडीए के पूर्व अध्यक्ष सदाशिव खाडे, नगरसेवक राजेंद्र लांडगे, तुषार कामठे, महिला शहराध्यक्षा शैला मोलक, नगरसेविका प्रियांका बारसे, वीणा सोनवलकर, आशा काले, अमोल थोरात, राजु दुर्गे आदि नेताओं समेत पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।
विधायक महेश लांडगे ने हिंगणघाट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताकर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि, हमारे राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं नहीं रही। आये दिन महिला अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं। हिंगणघाट की घटना ने महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है। ऐसे क्रूर, निर्दयी नराधम को फांसी दी जाय ताकि आगे कोई इस तरह का जुर्म करने की हिम्मत न कर सके। इस घटना की मृतका प्रोफेसर के परिजनों के प्रति उन्होंने संवेदना भी जताई।