अचानक ‘गैस’ खत्म होने पर ‘नो-टेंशन’,‘यहां’ तत्काल मिलेगा ‘सिलेंडर’, जानें प्रक्रियां

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – त्योहारी सीजन के दौरान रसोई गैस सिलेंडर की भारी कमी देखी जा रही थी. लेकिन त्योहारों के दौरान आपको गैस सिलेंडर को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, ऑइल मार्केटिंग कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, IOC और BPCL का 5 किलोग्राम का सिलेंडर खरीद सकते हैं. तीनों कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी साझा की है.

25 रुपये में मंगवाएं सिलेंडर

BPCL की वेबसाइट के अनुसार 1800224344 पर संपर्क करके आप अपने घर में बिना किसी समस्या के मिनी भारत गैस का 5 किलो का सिलेंडर ऑर्डर कर सकते हैं. आप सिर्फ 2 घंटे और सिर्फ 25 रुपए की डिलीवरी चार्ज के साथ सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए, आपको POI यानी अपना पहचान पत्र दिखाना होगा.

कहाँ से मिलेगा 5 किलो का सिलेंडर?

इसके लिए, ग्राहक निकटतम गैस वितरक या एलपीजी रिटेल आउटलेट या किराने की दुकान ऐसे कई पॉइंट ऑफ सेल से सिलेंडर ले सकते हैं. इस सिलेंडर का लाभ पाने के लिए, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके पास आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए. ये सिलेंडर पूरी तरह से सुरक्षित हैं, क्योंकि वे BIS सर्टिफाईड है. हालांकि, इसकी कीमत अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग होगी.

इस समय करें बुकिंग

इस तरह BSNL की भारत गैस सेवा आपको मिनी सिलेंडर के साथ 5 किलो का सिलेंडर प्रदान करेगी. इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक संपर्क करना होगा. ऑर्डर बुक होने के बाद 2 घंटे के भीतर ग्राहक के घर पर सिलेंडर पहुंचा दिया जाएगा. यह जानकारी आप भारत गैस की https://www.bharatpetroleum.com/hindi/index.aspx वेबसाइट पर पा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी आईडी दिखानी होगी. फिर आपको 5 किलो का मिनी गैस सिलेंडर मिल जाएगा.

HPCL के अनुसार, यह सिलेंडर उन छात्रों ध्यान में रख कर बनाया गया है, जो घर से दूर रहते हैं. इस सुविधा के लिए ग्राहकों को कोई एड्रेस प्रूफ देने की आवश्यकता नहीं होगी.

– सिलेंडर खत्म होने पर ग्राहक किसी भी वितरक, रिटेल आउटलेट पर जाकर निश्चित दर पर गैस को रिफिल कर सकता हैं.

– आप अपने नजदीकी वितरक के बारे में जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.hindustanpetroleum.com पर प्राप्त कर सकते हैं. इंडियन ऑयल ने पहले भी इसी तरह की सेवाएं शुरू की थीं.