ओलम्पिक से पहले भारत को बड़ा झटका, हिमा दास ने छोड़ा अपना खेल 

नई दिल्ली, 17 फरवरी – ओलम्पिक से पहले भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. 400 मीटर की वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन और एशिया गेम्स की सिल्वर मेडेलिस्ट हिमा दास साल भर के लिए अपने इस खेल से दूर जा रही है. अब वह अपना पूरा ध्यान 200 मीटर पर लगाएगी। उनकी इस बार व्यक्तिगत स्पर्धा में टिकट हासिल करने की संभावना खत्म हो गई है.

बताया जाता है कि चोट और बुखार के कारण उनकी स्पीड और ताकत कम हुई है जिसे वह वापस करना चाहती है. इसलिए वह एक साल 200 मीटर के रेस अपना ध्यान देगी। 200 मीटर में हिमा का सर्वश्रेस्ठ 23. 10 सेकेंड है. 2018 के बाद से ही वह चोट से जूझ रही है.
400 मीटर के लिए तैयार नहीं हिमा दास 
400 मीटर की दौड़ में अच्छी ट्रेनिंग और ताकत की जरुरत होती है. इस मामले में भारतीय एथेलेटिक्स फेडरेशन के हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर वोल्कर हेरमैन ने कहा कि हम किसी को मजबूर नहीं करना चाहते है।  यदि हम हिमा को 400 मीटर की स्पर्धा के लिए कहते है तो उनपर काफी दवाब आ जाएगा। वह अभी युवा है।  हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते है.
200 से स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी 
उनके कोच को उम्मीद है कि 200 मीटर से हिमा को स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी। 2021 में जब वह 400 मीटर के लिए उतरेगी तो मदद मिलेगी।