महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – देश के बदलते हालात को देखते हुए महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के सभी युनिट कमांडरों को अलर्ट किया गया है। सभी स्पेशल फोर्सेस को अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में रेलवे स्टेशन से लेकर एअरपोर्ट और हर जगह पर हाई अलर्ट किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र भर में अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे में हाई अलर्ट जारी करते हुए संदिग्धों पर कड़ी नजर रखते हुए चेकिंग की जा रही है।

ऐसा बताया जा रहा है कि 26/11 वाले हालात को ध्यान में रखते हुए मुंबई में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। लोकल ट्रेन, ट्र्रेन में भी सामानों की चेकिंग की जा रही है। पुलिस को भी चौंकाना रहने के आदेश दिए गए हैं और जिसके चलते पुलिस जगह-जगह पर तैनात की गई है और आने जानेवाले लोगों की तलाशी भी ली जा रही है। किसी भी तरह की अनहोनी की टालने के लिए सुरक्षा के मद्देनजर यह तलाशी ली जा रही है।

ज्ञात हो कि सुबह से पूरे देश में तनावभरा माहौल देखा जा रहा है। पाकिस्तान के तीन विमान द्वारा LOC क्रॉस करने के बाद से बम गिराने की कोशिश की। लेकिन भारत ने करारा जवाब देते हुए उनका एक विमान मार गिराया है। इन सभी हालात को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है।