एचआई ने जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच फिलिक्स को बर्खास्त किया

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – हॉकी इंडिया (एचआई) ने खराब प्रदर्शन के मद्देनजर जूनियर पुरुष हॉकी टीम के कोच जूड फिलिक्स को बर्खास्त कर दिया। पूर्व कप्तान फिलिक्स 2017 में कोच बनाए गए थे। स्पेन में आयोजित आठ देशों के टूर्नामेंट में भारतीय टीम छठे स्थान पर रही थी और इसी से नाराज एचआई ने फिलिक्स को बाहर का रास्ता दिखाते हुए नए कोच के लिए विज्ञापन भी जारी कर दिया है।

फिलिक्स की बर्खास्तगी की जानकारी एचआई की आधिकारिक वेबसाइट पर नए कोच के लिए जारी विज्ञापन के प्रकाशित होने के बाद हुई। भारत के लिए लम्बे समय तक खेल चुके पूर्व कप्तान फिलिक्स ने अगस्त 2017 में जूनियर टीम का पदभार ग्रहण किया था।

एचआई ने नए कोच के लिए जो विज्ञापन जारी किया है, उसमें कहा गया है कि नए कोच की नियुक्ति 2021 में होने वाले जूनियर विश्व कप तक के लिए की जाएगी लेकिन नियुक्ति के छह महीने के भीतर नए कोच के काम की समीक्षा की जाएगी।