यहां फ्री में रहने व खाने के लिए लोग जा रहे जेल

नई दिल्ली : समाचार एजेंसी – यु तो हर एक देश में जेल वो जगह होता है, जहां अपराधी अपने गुनाह की सजा काटते है। अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो वह जेल के नाम से धर-धर कापते है। जेल में मुक्त खाना-पीना, रहना, मेडिकल सुविधा आदि मुहैया कराया जाता है, लेकिन जापान से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां बुजुर्ग फ्री में रहने-खाने के लिए जेल जा रहे हैं। बताया जा रहा हैं कि इसके पीछे जेल में मिलने वाली आजादी और मुफ्त मेडिकल सुविधाएं हैं। परिवार से अनबन होने के कारण यहां बुजुर्ग बार-बार अपराध करके जेल में रहने आ रहे है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जापान में पिछले 20 साल में 65 साल से अधिक उम्र के लोगों के जेल जाने की संख्या तीन गुना हो चुकी है। खबरों की मानें तो आरामदायक जीवन के लिए यहां बुजुर्ग बार-बार अपराध कर रहे हैं। हर पांच अपराधियों में एक बुजुर्ग शामिल है। एक सुर्वे के अनुसार जापान के जेल में दो साल पहले दोषी करार दिए गए बुजुर्गों की संख्या 2500 थी। जिसमें कई बुजुर्ग जो ठीक से चल नहीं पाते वह मुफ्त के खाने के लिए जेल जा रहे हैं।

जापान के जेलों में मिलती हैं ये सुविधायें –
जापान की जेल में सुरक्षाकर्मी बुजुर्ग कैदियों की देखभाल करते हैं। वह बुजुर्ग कैदियों के डाइपर बदलने, नहलाने के साथ ही उन्हें टहलाने भी ले जाते हैं। स्वास्थ्य और टीवी जैसी कई सुविधाएं मौजूद रहने के कारण कई बुजुर्गों को घर से ज्यादा अब जेल अच्छा लगने लगा है। बता दें कि जापान में हर पांचवा अपराधी बुजुर्ग है।