पाक समर्थन में नारे लगाने वाली युवती की उसके पिता ने की निंदा

बेंगलुरु, 21 फरवरी (आईएएनएस)| नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर यहां चल रहे एक विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाली युवती की उसके पिता ने निंदा की है। मंच से गुरुवार को पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने को लेकर अमूल्या लियोन को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उस पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है।

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के कोप्पा स्थित अपने घर में एक स्थानीय समाचार चैनल से बात करते हुए ओसवाल्ड नरोन्हा ने कहा, “रैली में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने पर मैं अमूल्या की निंदा करता हूं। साथ ही सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर उसके विचारों से मैं सहमत नहीं हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे इस बात का पता कल (गुरुवार) रात उस वक्त चला, जब एक दोस्त ने कॉल कर मुझे इस बात की जानकारी दी।”

दक्षिणी राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से कोप्पा 320 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इससे पहले मामले का संज्ञान लेते हुए अमूल्या पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के बाद अमूल्या को पुलिस ने एक स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

उसके पिता नरोन्हा ने खेद व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने उसे सलाह दी थी कि वह सीएए को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना ना करे। वह हमारी सुनती नहीं है। वह हाथ से निकल चुकी है। मुझे दुख है कि अपने विचार को लेकर अब वह मुसीबत में पड़ गई है।”

नरोन्हा ने एक स्थानीय पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होने कहा कि पाकिस्तान के समर्थन में उनकी बेटी के द्वारा नारे लगाए जाने के बाद उनके घर पर कथित तौर पर हमला किया गया।

नरोन्हा ने शिकायत में कहा, “कार्यकर्ताओं ने हमारे घर में तोड़फोड़ कर खिड़की के कांच, फूलदान और घर की अन्य वस्तुएं तोड़ दी।”