हेमंत रासने स्थायी समिति के नये अध्यक्ष

पुणे, 3 दिसंबर – पुणे मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर भाजपा के नगरसेवक हेमंत रासने तथा सभागृह नेता के रूप में धीरज घाटे का चयन हुआ. पीएमपीएमएल के निदेशक पद का चुनाव आगामी साधारण सभा में होगा. भाजपा की कई मनपाओं में सत्ता है तथा नये नगरसेवकों को पदों पर काम करने का मौका देने के लिए पार्टी द्वारा निर्धारित नीति के अनुसार ये बदलाव किये गये. यह जानकारी महापौर मुरलीधर मोहोल ने एक पत्रकार-वार्ता में दी.

नगरसेवक हेमंत रासने तीसरी बार चुनाव जीतकर नगरसेवक बने हैं. इससे पहले वे एक बार स्वीकृत सदस्य भी थे. उनका जनसंपर्क व्यापक है तथा वे श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट के सुवर्णयुग मंडल के अध्यक्ष भी हैं. सुवर्णयुग सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है. स्थायी समिति के मौजूदा अध्यक्ष सुनील कांबले के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने उन्हें पद से इस्तीफा देने को कहा.

सभागृह नेता धीरज घाटे पुणे मनपा में पहली बार नगरसेवक बने हैं. वे भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में सचिव पद पर कार्यरत हैं. गणेश मंडल के माध्यम से जमीन से उभरे कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान है. इससे पहले उनकी भाभी दो बार नगरसेविका रही हैं.महापौर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले व स्थायी समिति अध्यक्ष सुनील कांबले के साथ ही सिद्धार्थ शिरोले ने भी पीएमपी के निदेशक पद का इस्तीफा मुझे सौंपा है. पार्टी ने अब वरिष्ठ सदस्यों धीरज घाटे व हेमंत रासने को मौका दिया है. पीएमपी के पद पर जल्द ही चयन किया जायेगा. तकनीकी औपचारिकताएं पूर्ण होने तक मौजूदा पदाधिकारी ही संबंधित पद का कार्य संभालेंगे. उन्होंने बताया कि अनुभव व पार्टी में कामकाज देखकर मौका दिया जाता है. इस अवसर पर उप-महापौर सरस्वती शेंडगे, स्थायी समिति के अध्यक्ष विधायक सुनील कांबले, सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले, हेमंत रासने आदि उपस्थित थे.