गरीबों की मदद करें : पोप फ्रांसिस

वेटिकन सिटी, 25 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – दुनिया के रोमन कैथोलिक की अगुवाई करने वाले पोप फ्रांसिस ने क्रिसमस पर लोगों से सरल, कम भौतिकवादी जीवन जीने का आग्रह किया तथा अमीर व गरीब के बीच गहरी होती खाई की निंदा की।

यूएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांसिस (82) पोप पद पर रहते हुए अपना 6वां क्रिसमस मना रहे हैं।

क्रिसमस की पारंपरिक पूर्व संध्या पर सेंट पीटर्स बसिलिका पर करीब 10000 लोगों की मौजूदगी में पोप फ्रांसिस ने प्रार्थना की अगुवाई की।

क्रिसमस के मौके पर वेटिकन व रोम व इटली के दूसरे पर्यटक इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

फ्रांसिस ने अपने धार्मिक उपदेश में कहा कि यीशु का जन्म अस्तबल में गरीबी में हुआ, उन्होंने सबको खास करके जो लालची है उनको जीवन का वास्तविक मतलब समझाया।

फ्रांसिस ने कहा, “आइए हम खुद से पूछें, क्या मुझे वास्तव में इन सामग्रियों की जरूरत है और जीवन के लिए जटिल साधनों की जरूरत है। क्या हम इन अनावश्यक वस्तुओं के बिना जीवन जी सकते है और बहुत ही सहज जीवन जी सकते हैं?”

फ्रांसिस ने गरीबों की रक्षा करने को अपने पोप पद की बानगी के तौर पर प्रस्तुत किया है। फ्रांसिस लैटिन अमेरिका के पहले पोप हैं।