ऑनलाइन PF फॉर्म भरने में मिलेगी मदद! बस करें ये काम 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – कंपनी के कर्मियों को कर्मचारी भविष्य निधि की जानकारी ऑनलाइन भरनी चाहिए तथा संबंधित कंपनी के एच।आर। मैनेजर व एच।आर। विभाग को इस कार्य में कर्मी का सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही कर्मियों को साइबर केफ में जाकर ऑनलाइन आवेदन भरने के बजाय अपने मोबाइल फोन के जरिए आवेदन की पूर्ति करनी चाहिए। इसके लिए केंद्र सरकार के ऐप उमंग का इस्तेमाल करना चाहिए। यह अपील कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा की गई।

उमंग नामक ऐप को डाउनलोड कर इसका उपयोग करना चाहिए

पीएफ आयुक्त अतुल कोतकर ने कहा कि कई बार कर्मी साइबर केफ में जाकर पीएफ से संबंधित फॉर्म भरते हैं। इसमें उनके पैसे खर्च होते हैं। कहीं-कहीं इसके लिए 100 रुपये तक देने पड़ते हैं। लोगों को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये ङ्गउमंगफ नामक ऐप को डाउनलोड कर इसका उपयोग करना चाहिए। इससे आर्थिक बचत भी होगी। इस ऐप में केवाईसी व पीएफ फॉर्म ऑनलाइन भरने की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी इसमें मिलती हैं। केतकर ने बताया कि यह ऐप 13 भाषाओं में उपलब्ध है। लोग अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु व उर्दू भाषा में ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।