Jalgaon News | महाराष्ट्र के जलगांव जिले में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

जलगांव (Jalgaon News) : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र (Maharashtra) के जलगांव (Jalgaon News) जिले में चोपडा तालुका के वर्दी शिवारात में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया। प्रारंभिक जानकारी के  मुताबिक, इस हादसे में दो लोगों की मौत (Death) हो गयी। वहीं महिला पायलट गंभीर रूप से घायल हो गयी है।

चोपडा तालुका में वर्डी शिवार वाला क्षेत्र आदिवासी इलाका है। हादसा शाम करीब 4 बजे सातपुड़ा पर्वत श्रृंखला (Satpura mountain range) के राम झील इलाके में हुआ। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर (Helicopter Crash) ट्रेनी विमान था या नहीं। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई हेलीकॉप्टर था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और महिला पायलट (pilot) गंभीर रूप से घायल हो गई। आदिवासी क्षेत्र होने के कारण आदिवासी भाइयों ने घायल महिला पायलट को हेलीकॉप्टर से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। चोपड़ा तहसीलदार व उप तहसीलदार मौके पर पहुंच रहे हैं।

घने जंगल परिसर –

यह हादसा (Accident) घने जंगल क्षेत्र सातपुड़ा पर्वत श्रृंखला में हुई है। प्रशासन से तत्काल मदद मिलना मुश्किल है क्योंकि मौके पर पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है।

 

—————————————————————————

 

Anti Corruption Pune | पुणे महापालिका में प्रशासकीय अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते एंटी कॉरप्शन के हाथों गिरफ्तार, मची खलबली

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Anti Corruption Pune) पुणे महापालिका (Pune Municipal Corporation) के स्कूली शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत (bribe) लेते पुणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम (anti corruption bureau pune) ने रंगेहाथ पकड़ा है। कार्रवाई अभी जारी है। रिश्वत लेने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। एंटी कॉरप्शन (Anti Corruption Pune ) द्वारा अधिकारी को रंगेहाथ पकड़ने से पुरे परिसर में खलबली मच गयी है।

 

Dilip Walse Patil | संजय राठोड़ को पुलिस दवारा क्लीनचीट देने का संबंध नहीं – दिलीप वलसे पाटिल का बड़ा बयान

Lonavala Tourist Places | लोनावला पर्यटन स्थल में धारा 144 लागू, एक किलोमीटर तक वाहनों पर रोक