बारिश में मुंबई फिर बेबस, रफ़्तार पर लगा ब्रेक

मुंबई/ समाचार ऑनलाइन

पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने मुंबई की रफ़्तार पर फिर से ब्रेक लगा दिया है। शहर की अधिकांश सड़कें तालाब बन गई हैं, घरों-दुकानों में पानी घुस गया है। भारी बारिश के कारण ट्रेनों और यातायात पर भी असर पड़ा है। सोमवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखे गए हैं, यह इस सीजन की सबसे भारी बारिश है। भारी बारिश से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। गड्ढे के कारण हुए हादसे में एक महिला की मौत भी हो चुकी है। महिला बाइक पर पीछे बैठी थी, तभी गड्ढे में बाइक उछली और वो पीछे आ रही बस की चपेट में आ गई। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में कोलाबा 170.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो इस सीजन में सबसे अधिक है। उधर, दहाणु में सुबह 5:30 बजे तक 308 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों में बारिश के और भी तेज होने की संभावना जताई है।

यहां तो बाढ़ जैसे हालात
कुर्ला, ठाणे, अंधेरी, सायन, माटुंगा, धारावी, भिवंडी और कल्याण में सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है। बसों के रास्ते बदले गए हैं और कुछ बसें बंद भी की गईं। वहीं, ट्रेनें भी धीमी चल रही हैं। पश्चिम रेलवे ने बताया है कि नाला सोपारा में ट्रैक्स पर 180 मिलीमीटर तक पानी होने के कारण उस पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। इससे सबअर्बन लाइन्स पर 16 मिनट की देरी है। बाकी लाइन्स पर ट्रेनें कम गति से चलाई जा रही हैं। पश्चिम रेलवे ने दादर, माटुंगा रोड, गोरेगांव और दूसरे स्टेशनों पर ट्रैक से पानी हटाने के लिए हेवी ड्यूटी पंप्स लगाए हैं।