महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बारिश का रौद्र रूप, बिजली गिरने से युवती की दर्दनाक मौत, 1 गंभीर रूप से जख्मी 

 

औरंगाबाद, 10 जून : कोंकण और मुंबई में बारिश ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है।  सूखाग्रस्त मराठवाड़ा और विदर्भ में भी बारिश ने दस्तक दी है।  औरंगाबाद जिले में हर तरफ बारिश हो रही है।  फुलंब्री तालुका में बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बिजली गिड़ने से 10 बकरियां और गायों की मौत हो गई है।

मराठवाड़ा में मानसून का आगमन हो गया है।  औरंगाबाद जिले में जोरदार बारिश हो रही है।  फुलंब्री तालुका में मध्य रात्रि बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश हुई।  इस वजह से गांव में पानी भर गया है।  फुलंब्री तालुका में बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवती जख्मी हो गई है।  जख्मी युवती को तुरंत सरकारी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।  इसी तालुका में बिजली गिरने से 10 बकरियों और 2 गायों की मौत हो गई।

फुलंब्री तालुका का वीरगांव पल पर पानी आ जाने से 2 बाइकसवार   बह गए थे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया।
पिछले दो दिनों से मराठवाड़ा में भारी बारिश नहीं हुई है फिर भी कई जगहों में अच्छी बारिश हुई है. औरंगाबाद जिले में जोरदार हवाओं के साथ बारिश हो रही है।  दिन भर बादलनुमा मौसम और शाम 4 बजे के बाद 3 दिनों से  थोड़े ही समय में जोरदार बारिश हो रही है।  आज शाम भी बारिश होने का अनुमान है।