घाटी में बाढ़ के आसार, 3 की मौत, स्कूल बंद

श्रीनगर: आतंक की आग में जल रहे जम्मू-कश्मीर को अब प्रकृति के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। घाटी के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश से इलाके की नदियां खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई हैं। राज्यपाल ने बैठक कर हालात का जायजा लिया है। उधर, उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के अनुमान के साथ कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं प्रशासन ने शनिवार को बाढ़ अलर्ट जारी करने के साथ 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। घाटी के सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष और हेल्पलाइन स्थापित कर दी गई है। निचले इलाकों और पर्वतीय धाराओं से सटे इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और जल स्रोतों के नज़दीक न जाने को कहा गया है। श्रीनगर, अनंतनाग, पुलवामा और कुलगाम सहित कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है।

भारी बारिश की संभावना
दूसरी तरफ, शनिवार को गुजरात, कोंकण, गोवा, जम्मू कश्मीर और मेघालय के तमाम इलाकों में बेहतर बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, एक से छह जुलाई तक मानसून की सक्रियता हिमालय के तराई क्षेत्र में रहेगी। इसके परिणामस्वरूप पश्चिमी हिमालयन क्षेत्र में जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश के उत्तरी इलाकों में अधिकतर इलाकों और पंजाब, हरियाणा और बिहार के कुछ इलाकों में रविवार से मंगलवार तक मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।