ऑनलाइन टैक्स अदायगी को मिल रही भारी तवज्जो

नौ माह में मिला 151. 28 करोड़ रुपए एक ऑनलाइन टैक्स

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – प्रॉपर्टी टैक्स का ऑनलाइन भुगतान करनेवाले करदाताओं को टैक्स में सहूलियत देने की घोषणा पिंपरी चिंचवड़ मनपा ने की है। इसे शहर के करदाताओं से अच्छी तवज्जो मिल रही है। जारी वित्त वर्ष के नौ माह में मनपा को प्रॉपर्टी टैक्स के ऑनलाइन भुगतान से 151.28 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। कुल एक लाख 23 हजार 54 करदाता मनपा की उस घोषणा के मुताबिक टैक्स सहूलियत के हकदार साबित हुए हैं, जिसमें करदाताओं को 30 जून तक पांच और उसके बाद ऑनलाइन टैक्स अदायगी पर दो फीसदी सहूलियत देने का ऐलान किया गया है।

पिंपरी चिंचवड़ शहर की आबादी 22 लाख पार कर गई है। उत्तम दर्जे की बुनियादी सुविधा, रोजगार और स्वरोजगार के अच्छे अवसर और जमीन की उपलब्धतता के चलते यह शहर रहने के लिए पसंदीदा शहर साबित हुआ है। नतीजन हर साल सैकड़ों नई संपत्ति मनपा के रिकार्ड पर दर्ज हो रही हैं और उससे मनपा के राजस्व में बढ़ोतरी मिल रही है। लोगों को टैक्स का भुगतान करने में आसानी हो इसके लिए मनपा ने शहर में 16 कर संकलन और विभागीय कार्यालय शुरू किये हैं। लोग अपने घर या दफ्तर में बैठकर अपने कंप्यूटर, लैपटॉप व् स्मार्टफोन से टैक्स का भुगतान कर सके इसके लिए 2009-10 में ऑनलाईन भुगतान की सुविधा मुहैया कराई है। लोगों का जोर ऑनलाइन भुगतान की ओर बढ़े इसके लिए 30 जून तक भुगतान करने पर पांच और 30 जून के बाद ऑनलाइन भुगतान करने पर दो फीसदी सहूलियत देने की घोषणा की गई है। हर साल ऑनलाइन भुगतान करने वालों की संख्या बढ़ रही है। इस साल 22 नवंबर तक एक लाख 23 हजार 54 करदाताओं ने ऑनलाइन तरीके से 151. 28 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है।