परमबीर सिंग की याचिका पर ‘इस’ तारीख को सुनवाई

नई दिल्ली : राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाने वाले राज्य के पुलिस महासंचालक (होमगार्ड) परमबीर सिंग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इन आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है। परमबीर सिंग की इस याचिका पर 26 मार्च को सुनवाई होगी।

इस याचिका में यह भी निवेदन किया गया है कि वो महाराष्ट्र सरकार के उस आदेश को रद्द करे जिसके तहत मुंबई पुलिस के आयुक्त पद से उनका ट्रांसफर कर दिया गया है परमबीर सिंग को मुंबई पुलिस आयुक्त पद से हटाए जाने के बाद उन्होने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिख कर गृह मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए।

गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे व सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल को घर बुलाकर होटल, बार और पब आदि से 100 करोड़ हर महीने हफ्ता वसूली का आदेश दिया था। इस मामले में परमबीर सिंग ने सुप्रीम कोर्ट में लगभग 130 पन्नो की याचिका दायर की है। इस याचिका में उन्होने कहा है कि यह तबादला आईपीएस सेवा नियम और सुप्रीम कोर्ट के फैसलो के खिलाफ है। इस बारे में सुप्रीम कोर्ट अब क्या निर्णय लेती है इस पर महाराष्ट्र के साथ ही पूरे देश की नजर है।