NCP नेता एकनाथ खडसे पर ED की FIR मामले में आज सुनवाई

मुंबई : ऑनलाइन टीम – वरिष्ठ एनसीपी नेता एकनाथ खडसे को बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए अभी कुछ ही दिन हुए थे कि उनकी मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं।  आज एकनाथ खडसे की प्रवर्तन निदेशालय (ED) के FIR मामले में सुनवाई है। अक्टूबर 2020 में खडसे ने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा देकर एनसीपी का दामन थाम लिया था।

बीजेपी छोड़कर एनसीपी ज्वाइन करने वाले खडसे को महज दो महीने के बाद ही प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए समन भेज दिया था। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने एनसीपी नेता खडसे को पुणे के भोसरी एमआईसीडी की जमीन खरीदने के मामले में समन भेजा था, साथ ही खडसे को इससे संबंधित सवालों के जवाब देने को कहा था। हालांकि जब दिसंबर में खडसे से इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने भी ईडी के समन मिलने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब समन मिलेगा तो वो इस पर जवाब देंगे।

वहीं एनसीपी नेता अंकुश काकडे और अमोल मिटकरी ने इसे बीजेपी की बदले की कार्रवाई बताया था। तब उन्होंने कहा था कि एकनाथ खडसे एक मजबूत नेता है और इस नोटिस के बाद एक बार फिर वो बीजेपी पर भारी ही पड़ेंगे।