स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्रियों को लिखा खत, डॉक्टरों पर हमला करने वाले पर सख्त कार्रवाई हो

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – डॉक्टरों पर हमला मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने सभी मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है और यह निर्देश दिया है कि डॉक्टरों पर हमला करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। स्वास्थ्य मंत्री ने चिट्ठी में मुख्यमंत्रियों से डॉक्टरों, चिकित्सीय पेशेवरों की रक्षा करने के लिए विशिष्ट कानून लागू करने पर विचार करने को भी कहा है। 

पश्चिम बंगाल में जारी डॉक्टरों की हड़ताल के बीच सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि गृह मंत्रालय ने बंगाल सरकार को डॉक्टर्स की स्ट्राइक के मद्देनजर सलाह दिया है और अविलंब उनसे इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा है। इधर ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल जूनियर डॉक्टर से मिलने जा सकती हैं। उन्होंने आज शाम बातचीत का आमंत्रण भी दिया था, जिसे ठुकरा दिया गया है। डॉक्टर्स का कहना है कि वे सचिवालय जाकर कोई मीटिंग नहीं करेंगे, उन्हें डॉक्टर्स के पास आना होगा। 

इधर राम मनोहर लोहिया अस्पताल के मेडिकल सुपरिडेंडेंट वीके तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि रेसिडेंट डॉक्टर आज हड़ताल पर हैं। लेकिन उन्होंने सिर्फ ओपीडी में काम बंद किया है। इमरजेंसी सर्विस चल रही है। मैं पश्चिम बंगाल में डॉक्टर्स के साथ जो कुछ हुआ उसकी निंदा करता हूं।