सीनियर सिटीजन के लिए स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन कार्यक्रम

 पिंपरी : समाचार ऑनलाईन –  पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के नेहरुनगर हॉस्पिटल में महाराष्ट्र दिवस पर एक मई को आरोग्य वर्धिनी केंद्र की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए स्वास्थ्य संबंधी मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.  इस दौरान संक्रमण रोग, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के बारे में हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. सतीश गुप्ता ने जानकारी दी. योगासन व जीवन की जरूरतों पर डॉ. नितिन लोंढे, योग प्रशिक्षक पतंजलि संस्था अतुल आर्य के जरिये दिया गया. इस मौके पर अतिरिक्त मनपा आयुक्त संतोष पाटिल, एडीशनल मेडिकल ऑफिसर डॉ. पवन सालवे, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्रीकांत शिंदे, डॉ. शैलजा भावसार, महिला मेडिकल ऑफिसर डॉ. वर्षा डांगे, मेडिकल ऑफिसर डॉ. रामनाथ बच्छाव, डॉ. अंजलि ढोणे, डॉ. प्रफुल्ल तपशालकर व डॉ. छास शिंदे आदि उपस्थित थे.

मनपा के 11 हॉस्पिटलों में राज्य सरकार के निर्देश पर आरोग्य वर्धिनी केंद्र कार्यरत है. आरोग्य वर्धिनी केंद्र में सभी स्वास्थ्य संबंधी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. कार्यक्रम में अतिरिक्त मनपा आयुक्त संतोष पाटिल ने केन्द्र के जरिये किस किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी, इसकी जानकारी दी.
डॉ. पवन सावले ने प्रस्ताविक किया और डॉ. छाया शिंदे ने आभार जताया.