डॉ डीवाई पाटिल कॉलेज को स्वास्थ्य विभाग ने ठोंका 5 हजार का जुर्माना 

पिंपरी ; समाचार ऑनलाइन –  शैक्षिक संस्थान के परिसर में मच्छरों की पैदावार के ठिकाने और उनमें जानलेवा डेंगू की बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की इल्लियां मिलने से खलबली मच गई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आकुर्डी स्थित डॉ. डीवाई पाटिल कॉलेज को पिंपरी चिंचवड मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने पांच हजार रुपए जुर्माने की नोटिस जारी की है। इसकी जानकारी मनपा के मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. अनिल रॉय ने दी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. रॉय ने बताया कि, डेंगू बीमारी के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने जगह जांच अभियान चलाया है। इसके तहत आकुर्डी रेलवे स्टेशन के पास डॉ. डीवाई पाटिल कॉलेज कैंपस का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कॉलेज कैंपस में जगह-जगह जलजमाव पाया गया। इसमें मच्छरों की पैदावार के ठिकाने मिले और डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की इल्लियां भी पायी गई। इसके चलते कॉलेज प्रबंधन को पांच हजार रुपए जुर्माना की नोटिस जारी की गई। उन्होंने शहर के शैक्षिक संस्थानों को चेताया है कि, वे अपने कैंपस में जांच करें और मच्छरों की पैदावार हो ऐसे ठिकाने नष्ट करें अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।