जमीन विवाद को लेकर किराना दुकान में लगाई आग

पिंपरी : : समाचार ऑनलाइन – जमीन विवाद को लेकर किराना दुकान में आग लगा देने की घटना सामने आई हैं।इस घटना में दुकान के सामान सहित दुकान में बंधी दो बकरियों की भी मौत हो गई। यह घटना रविवार को अण्णासाहेब मगर स्टेडियम के पास घटी।इस मामले में रफीक चांदसाहेब शेख (उम्र 27 वर्ष, नि.अण्णासाहेब मगर स्टेडियम के पास, झोपड़पट्टी, पिंपरी) ने केस दर्ज कराया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रफीक की खुशबू किराना स्टोर नामक दुकान है। आरोपी जावेद ने रफीक से दुकान की जमीन पर अपना हक जताते हुए वहां से दुकान हटाने के लिए कहा, लेकिन रफीक ने दुकान नहीं हटाई। इसी गुस्से में जावेद मुसा कुरैशी (उम्र 36 वर्ष, नि.अण्णासाहेब मगर स्टेडियम के पास, झोपड़पट्टी, पिंपरी) ने दुकान में आग लगा दी। दुकान में रफीक ने एक बकरी और एक बकरे को बांध कर रखा था। दुकान में आग लगने से दोनों निर्दोष पशुओं की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। दुकान का फ्रिज, किराना माल  सहित 54 हजार रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। इस मामले में रफीक ने पिंपरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया।

पानी की बोतल नहीं देने पर दुकान में घुसकर तोड़फोड़
मोशी : पानी का बोतल नहीं देने के विवाद में दुकान में घुसकर तोड़फोड़ करने की घटना संभाजी कॉलोनी, मोशी में शनिवार की शाम साढ़े छह बजे घटी।इस मामले में पायल राजाराम चौधरी (उम्र 24 वर्ष, नि. संभाजी कॉलोनी, मोशी) नामक महिला ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर गोविंद तांबोरे नामक व्यक्‍ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पायल राजाराम चौधरी की संभाजी कॉलोनी, मोशी में मॉजीसा सुपर मार्केट में किराना का दुकान है।शनिवार की शाम साढ़े छह बजे आरोपी गोविंद दुकान पर आया।उसने पायल से पानी की बोतल मांगी।पायल चौधरी ने पानी की बोतल देने से मना कर दिया। इस बात से गुस्से में आकर गोविंद ने चौधरी दंपति के साथ गाली-गलौज की और दुकान में जबरन घुसकर किराना सामान को नुकसान पहुंचाया। साथ ही चौधरी दंपति को देख लेने की भी धमकी दी। इस मामले में एमआईडीसी भोसरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।