धनंजय मुंडे ने क्या देकर मामला सेट किया ये उन्हे ही पता: निलेश राणे

मुंबई : धनंजय मुंडे ने अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोप मे कुछ ले दे कर मामला सेटल किया है। इसके लिए उन्होने क्या दिया है ये उन्हे ही पता होगा, यह आरोप भाजपा नेता नीलेश राणे ने लगाया है। राणे ने कहा कि मंत्री अपराध करते हैं और खुद को ही क्लीन चिट देते हैं। ठाकरे सरकार में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे की तरह नहीं हैं। उन्होंने मनोहर जोशी जैसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया, उद्धव ठाकरे में वो बात नहीं है।

नीलेश राणे ने गुरुवार को मुंबई में पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में ठाकरे सरकार पर निशाना साधा। संजय राठौड़ को बचाने के लिए सरकार और पुलिस एकसाथ काम कर रही है। नीलेश राणे ने सवाल उठाया कि तस्वीरें, ऑडियो क्लिप और वीडियो सामने आए हैं उसका क्या? नीलेश राणे ने यह चेतावनी भी दी कि अगर पूजा चव्हाण को न्याय नहीं मिला तो हम हर चौक चौराहे पर आंदोलन करेंगे।

इसीलिए सुशांत आत्महत्या का मामला नहीं सुलझा

सुशांत राजपूत की तरह पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले को भी पुलिस दबाने की कोशिश कर रही है। नीलेश राणे ने दावा किया कि सुशांत राजपूत का मामला आत्महत्या के 70 दिनों के बाद पुलिस के पास जांच के लिए आयी। तब तक सबूत के नष्ट होने की पूरी संभावना है। इसलिए अभी तक इस मामले को हल नहीं किया जा सका है।

अपने भाषण में ये ना कहे ‘मैं मर्द हूँ’

राणे ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में संजय राठौड़ से इस्तीफा लेने की हिम्मत नहीं है। इसलिए उद्धव ठाकरे कभी भी अपने भाषण में ‘मैं मर्द हूँ’ का उल्लेख न करे। ठाकरे सरकार संजय राठौड़ को बचा रही है। पूजा चव्हाण मामले में हर तरफ से फंसे संजय राठौड़ शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। वे कैबिनेट की बैठक में आते हैं और बैठते भी हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में इस्तीफ़ा लेने की हिम्मत नहीं है।