HDFC बैंक ने अपनी ब्याज दर में ‘इतनी’ की कटौती, घटेगी EMI

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक HDFC के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. अब उनके लिए होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन पहले की अपेक्षा सस्ता हो गया है. यह इसलिए संभव हो पाया है, क्योंकि बैंक द्वारा अपनी ब्याज दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 फीसदी से  0.10 फीसदी तक की कटौती करने की घोषणा की है. साथ ही आज (7 नवंबर 2019) से यह नई दरें प्रभाव में आ गई हैं.

बता दें कि MCLR में कमी होने पर आम आदमी सबसे अधिक लाभान्वित होता है. क्योंकि अगर उसने पहले से लोन ले रखा है तो MCLR में कटौती से उसके मौजूदा लोन सस्ता हो जाता है. साथ ही उसे  पहले की अपेक्षा कम EMI चुकानी पडती है.

EMI में मिलेगी राहत– 

इस निर्णय का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने MCLR पर आधारित ब्याज दरों के तहत लोन लिया है. बैंक के फैसले के बाद अब उनकी EMI 0.10 फीसदी तक कम हो जाएगी.