हवलदार को रिश्वत लेने के मामले में निलंबित किया गया

 पुणे : समाचार ऑनलाईन –  दर्ज केस में मदद करने और मामले को खत्म कराने के लिए 8 हजार रुपए की रिश्वत लेने के मामले में इंदापुुर पुलिस स्टेशन के हवलदार  को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते हुए 4 जून को रंगेहाथ पकड़ा था। निलंबित किए गए हवलदार का नाम प्रवीण निवृति सोनवणे (उम्र 51 वर्ष, नि। पुलिस हवलदार, बावडा, चौकी, इंदापुर पुलिस स्टेशन) है।

इंदापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज
शिकायतकर्ता के खिलाफ इंदापुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज है। इस केस में मदद करने और प्रकरण को खत्म कराने के लिए पुलिस हवलदार प्रवीण सोनवणे ने उससे 8 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। शिकायत की जांच की गई तो पाया गया कि शिकायत सही है। इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बावडा पुलिस चौकी के पास जाल बिछाया। पुलिस हवलदार सोनवणे चौकी के पास के वडापाव सेंटर के पास सरकारी गवाहों के सामने 8 हजार रुपए की रिश्वत ली। इसी मौके पर सोनवणे को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद उसके खिलाफ इंदापुर पुलिस स्टेशन में एसीबी कानून के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस सुपरिंटेंडेंट संदीप पाटिल ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। सोनवणे के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उसे सरकारी सेवा में अशोभनीय बर्ताव करने की वजह से तत्काल निलंबित करके उसके खिलाफ विभाग स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।