‘हाथी मेरे साथी’ समाज को आईना दिखाती है : राणा दग्गुबती

मुंबई, 14 फरवरी (आईएएनएस)| अभिनेता राणा दग्गुबती जल्द ही फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में दिखाई देंगे। उनका कहना है कि उनकी यह आगामी फिल्म समाज को आईना दिखाती है। राणा ने फिल्म के पोस्टर और टीजर लॉन्च पर कहा, “हम इस फिल्म के माध्यम से कोई सामाजिक संदेश देने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि हमारी यह फिल्म समाज को आईना दिखाती है। यह (मानव अतिक्रमण) देश और दुनिया के कई हिस्सों में हो रहा है। जहां भी कहीं हाथियों का कॉरिडोर है, वहीं नगरीकरण है। स्वाभाविक तौर पर इन जानवरों के निवास स्थान पर शहरों का विकास हो रहा है, इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म में वनदेव (उनके किरदार का नाम) आपको सह-अस्तित्व की भावना को सिखाते नजर आएंगे।”

दग्गुबती सहित इस समारोह में फिल्म में उनके सह-कलाकार जोया हुसैन, श्रिया पिलगांवकर और फिल्म के निर्देशक प्रभु सोलोमन भी मौजूद रहे।

यह फिल्म हिंदी, तेलुगु और तमिल में 2 अप्रैल को रिलीज होगी।