सामाजिक समरसता की दुहाई के बीच उर्दू स्कूलों का तिरस्कार

आकुर्डी : समाचार ऑनलाईन – मनपा के उर्दू मीडियम के स्कूलों में शिक्षकों के 45 पद रिक्त हैं। इसके अलावा इन स्कूलों में विभिन्न सुविधाओं के अभाव की ओर भी बीजेपी युवती आघाड़ी ने ज्ञापन के माध्यम से ध्यानाकर्षण किया है। युवती आघाड़ी की शहराध्यक्षा निकिता कदम व प्रतिनिधिमंडल ने मनपा के शिक्षा मंडल की प्रशासकीय अधिकारी ज्योत्सना शिंदे को इस विषय में ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन में कहा गया है कि मनपा द्वारा उर्दू मीडियम के स्कूल चलाए जाते हैं। रूपीनगर, थेरगांव, खरालवाड़ी, लांडेवाड़ी, नेहरूनगर व दापोड़ी में 9वीं व 10वीं की कक्षाएं चलाई जाती हैं। इन सभी स्कूलों में आवश्यक सुविधाओं का अभाव है। प्राइमरी स्कूलों में मुख्याध्यापकों व शिक्षकों के 45 पद रिक्त हैं। इससे स्टूडेंट्स को शैक्षणिक नुकसान पहुंच रहा है। फिलहाल कार्यरत सीनियर व पात्र शिक्षकों को मुख्याध्यापक पद पर प्रमोट कर शेष जगहों पर शिक्षकों की नियुक्ति आवश्यक है।

उर्दू मीडियम के सभी स्कूलों में क्लास रूम, खेल का मैदान व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी है। सभी स्कूलों को कम्प्यूटर व खेल शिक्षकों की जरूरत है। उर्दू प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा का स्तर कम हो रहा है। सातवीं कक्षा की परीक्षा पास कर लेने वाले स्टूडेंट्स दूसरी व तीसरी कक्षा की पुस्तक नहीं पढ़ पाते। उर्दू मीडियम के छह स्कूलों को शुरू हुए चार साल बीत चुके हैं, मगर उन्हें अब तक यू-डायस (यूनीफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) क्रमांक प्राप्त न होने की वजह से इन स्कूलों के स्टूडेंट्स को आकुर्डी माध्यमिक स्कूल से परीक्षा हेतु आवेदन देना पड़ता है। इन स्कूलों में स्टाफ रूम, टेबल, कुर्सी, अलमारी व अन्य सुविधाएं नहीं हैं। स्टूडेंट्स के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में बेंच भी उपलब्ध नहीं हैं। अधिकांश स्कूलों में शाला समितियों की स्थापना नहीं की गई है। जिन जगहों पर समिति की स्थापना की गई है, वहां समितियों के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उदासीन हैं। स्कूलों में मैनेजमेंट कमेटी की बैठकों का आयोजन नहीं किया जाता।

उर्दू मीडियम की समस्या दूर होगी : ज्योत्सना शिंदे
शिक्षा मंडल की प्रशासकीय अधिकारी ज्योत्सना शिंदे ने कहा, ङ्गउर्दू स्कूलों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस स्कूलों में शाला पालक समिति गठित की जाएगी।फ

78 शिक्षकों की मानधन पर नियुक्ति होगी
पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के मिडिल विभाग व मराठी मीडियम के स्कूलों के लिए 60 तथा उर्दू मीडियम के स्कूलों के लिए 18 सहित कुल 78 शिक्षकों की मानधन पर नियुक्ति की जाएगी। इन शिक्षकों को साढ़े नौ हजार रुपए प्रतिमाह की दर से मानधन दिया जाएगा। शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में दस महीनों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति को स्थायी समिति की बैठक में मंजूरी दी गई है।