हरियाणा सरकार 22,500 रुपए का सोलर सिस्टम सिर्फ 7,500 में दे रही है, ऐसे  करें आवेदन 

 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  हरियाणा सरकार ने अपनी जनता को बिजली की आये दिन की समस्या से राहत देने के लिए सोलर होम लाइटिंग सिस्टम लेकर आई है ।  राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में मनोहर ज्योति होम लाइटिंग सिस्टम 70% के सब्सिडी पर बितरित करने का  लक्ष्य रखा है ।  दिन में सूर्य  की रोशनी में 150 वाटके सोलर मोडूअल से चार्ज किया जायगा।  आइये जानते है योजना से जुडी खास बाते।

कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन 
* बिजली रहित ढाणी में रहने वाला परिवार।
* अनुसूचित जाति परिवार।
* गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाला परिवार
* वह परिवार जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना का ;लाभ उठाया हो।
* शहरी महिला बस्ती में रहने वाला बिजली रहित परिवार
* जिस परिवार का प्रमुख महिला हो ।
* ग्रामीण परिवार , जिसमे स्कूल जाने वाली छात्रा हो।
ऐसे कर सकते है आवेदन 
कीमत 
सोलर होम सिस्टम की बाजार में मौजूदा कीमत 22,500 रुपए है।  इस पर राज्य सरकार 15  हज़ार रुपए का सब्सिडी दे रही है. आवेदन करने वाले को अपनी जेब से केवल 7, 500 रुपए ही देने होंगे।
जरुरी है ये दस्तावेज 
राज्य सरकार के मनोहर होम लाइटिंग सिस्टम योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदनकर्ता के पास राशन कार्ड/आधार कार्ड/ पेन कार्ड बिजली का बिल/ गरीबी रेखा कार्ड/ अनुसूचित जाति सर्टिफिकेट बैंक अकाउंट का विवरण देना जरूरी होगा।