पहलवान योगेश्वर दत्त की BJP में एंट्री, आर्टिकल 370 और PM मोदी को लेकर व्यक्त की थी ‘भावना’

चंडीगढ़ : समाचार ऑनलाइन – आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने आज प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. योगेश्वर दत्त को गोहाना या बड़ौदा से चुनावी टिकट मिलने की संभावना जताई जा रही है

बुधवार को हरियाणा पुलिस से दिया था इस्तीफा
योगेश्वर दत्त ने बुधवार को सुभाष बराला से मुलाकात की थी और जानकारी दी थी कि वह हरियाणा पुलिस से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. साथ ही, योगेश्वर दत्त ने खुद कहा था कि, वह भाजपा में प्रवेश करने जा रहे हैं और अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे.

BJP को भारी फायदे की उम्मीद
उम्मीद जताई जा रही है कि योगेश्वर दत्त के अब भाजपा में शामिल हो जाने से, पार्टी को आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारी फायदा होगा. क्योंकि, हरियाणा में योगेश्वर के काफी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं. भाजपा का आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में 90 में से 75 सीटें जीतना का लक्ष्य है.