चरित्र पर संदेह में विवाहिता की प्रताड़ना

पिंपरी। मायके से पैसे लाकर देने और चरित्र पर संदेह जताकर एक विवाहिता को प्रताड़ित किये जाने की घटना पिंपरी चिंचवड़ के थेरगांव स्थित पवारनगर में घटी है। इस घटना में विवाहिता के पति अतुल दिलीप ननावरे (41), ससुर दिलीप ननावरे (65), सास (62) और दो ननदों (सभी निवासी पवारनगर, थेरगांव, पुणे) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ एक 32 वर्षीय विवाहित महिला ने वाक़ड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

यह पूरा मामला 23 जुलाई 2020 से 6 मई 2021 के बीच का है।  पुलिस ने बताया कि, पीड़ित महिला के पति और ससुराल वालों ने उसके मायके से पैसे लाकर देने और उनके चरित्र पर संदेह जताकर उसे लगातार गालीगलौज, मारपीट और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। यही नहीं उसका बर्ताव ठीक नहीं बताकर रिश्तेदारों में उसकी बदनामी की। पीड़िता की शिकायत पर वाक़ड पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।