HAPPY BIRTHDAY बिग बी

पुणे | समाचार ऑनलाइन 

भारत में सिनेमा सालों पुराना है। सिनेमा जगत में आये दिन नए सितारे आते है, इसमें से कुछ तो एक दो फिल्मों के बाद फ़िल्मो में दिखते भी नही है, तो वहीं कुछ ऐसे अभिनेता भी होते है जिन्हें लोग सालों तक नहीं भुला पाते। ऐसे ही एक अभिनेता है ‘अमिताभ बच्चन’। अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के महानायक,  शहंशाह और बिग बी के नाम से भी जाना जाता है। बिग बी इकलौते ऐसे अभिनेता है जिन्हें कोई नापसंद करता हो। आज बॉलीवुड के शहंशाह का 76वां जन्मदिन है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4f74c419-cd20-11e8-88fb-8199324cbffd’]

अमिताभ बच्चन से जुड़ी ऐसी कई सारी बाते है जो शायद ही किसी को पता होगी। अमिताभ बच्चन कॉलेज के दिनों में मुक्केबाज भी थे। इतना ही नहीं कॉलेज में होने वाली इंटर हाउस मुक्केबाजी प्रतियोगिता में उन्होंने मोस्ट साइंस्टिफिक मुक्केबाज का खिताब जीता था। अमिताभ बच्चन पर लेखक यशवंत व्यास ने ‘अमिताभ का अ’ नामक किताब भी लिखी है।

[amazon_link asins=’B07FLPLPGF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’5b9f63a7-cd20-11e8-bd9b-9b286c7b5b1c’]

अमिताभ को पसंद करने वाले करोड़ो लोग है। किसी को उनकी एक्टिंग पसंद है तो किसी को उनके डायलॉग्‍स लेकिन एक बात जो बिग बी की तरफ आकर्षित करती है वो है, उनकी काम करने की क्षमता, लगन और मेहनत। बिग बी के काम करने के अंदाज को देख कर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता की उनकी उम्र कितनी है। 40 साल के अभिनय में अमिताभ ने सबसे ज्यादा सुपर हिट फिल्मे दी है।

पुणे में देश का पहला स्कल ट्रांसप्लांट सफल

[amazon_link asins=’B076H51BL9′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6306af59-cd20-11e8-94ca-d9ae0718790b’]

अमिताभ ने कहा इस साल वह अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाएंगे और इसका कारण कृष्णा कपूर का निधन बताया जा रहा है। अमिताभ बच्चन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमे वह काफी भावुक दिख रहे है। जब सोनी चैनल में प्रसारित होने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में अपने जन्मदिन पर जब उनके कॉलेज के विद्यार्थियों ने उन्हें केक काटने का वीडियो भेजा तो वह भावुक हो गए।

अमिताभ ने अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई खिताब भी हासिल किये है। जिसमे पद्माश्री, पद्मा विभूषण, पद्मा भूषण, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, बेस्ट एक्टर अवार्ड और साथ ही अन्य कई अवार्ड शामिल है।