नगर रचना विभाग के सहसंचालक हनुमंत नाझीरकर निलंबित

पुणे : ज्ञात आय से अधिक संपत्ती मिलने के मामले में एंटी करप्शन ब्युरो द्वारा एक एफआईआर दर्ज किया गया था। इस मामले में नगर रचना विभाग के सहसंचालक हनुमंत नाझीरकर को नगर विकास विभाग ने निलंबित कर दिया है।

रचना विभाग के अमरावती विभाग में हनुमंत नझीरकर सहसंचालक के रूप में कार्यरत थे। उनके खिलाफ 21 अगस्त 2019 को नगर विभाग ने खुली जांच की मान्यता दी थी। इसके बाद एंटी करप्शन ब्युरो द्वारा की गई छानबीन में आय से 2 करोड़ 75 लाख रुपये की अधिक संपत्ति मिली। पुणे के साथ ही अनेक शहरो में गैर कानूनी प्रॉपर्टी मिली है। इसके अनुसार एसीबी ने अलंकार पुलिस थाने में नाझीरकर व उसके परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। इसकी जानकारी एसीबी ने नगर विभाग को 18 जून 2020 को पत्र के माध्यम से दी थी।

एसीबी से आए पत्र की दखल लेकर अन्य विभाग द्वारा 90 दिन के अंदर करवाई करना अपेक्षित होता है। ऐसा होने के बाद भी नगर विकास विभाग ने 9 महीने तक कोई कारवाई नहीं की। इसपर एसीबी ने फिर से रिमाइंडर पत्र भेजा। अंतत: नगर विकास विभाग के उपसचिव विजय चौधरी ने हाल ही में हनुमंत नाझीरकर को निलंबित किया। नाझीरकर व उनके परिवार के साथ अन्य 6 लोगो पर बारामती पुलिस थाने में फल विक्रेता के 2 करोड़ 10 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया है।